E-Paperhttps://pathaknewsnetwork.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifधर्मयूपी

अयोध्या एवं काशी मे मृत्यु होने पर जीव सीधा ब्रह्म लोक जाता है. सरस जी महाराज

हैदरगढ़ बाराबंकी अयोध्या और काशी में मनुष्य अंतिम सांस लेता है तो उस आत्मा को सीधा परमात्मा श्री हरि का परमधाम प्राप्त होता है यह बात हरदोई से आए प्राख्यत संत रामचरितमानस के अखंड विद्वान श्री अशोक कुमार सरस जी ने कही श्री करुणेश जी महाराज के आश्रम में हो रही तीन दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन श्री सरस जी महाराज ने मंच से भक्तों के मध्य कहा कि जो मनुष्य अयोध्या धाम व काशी विश्वनाथ धाम में अंतिम सांस लेकर शरीर को छोड़ता है उसको श्री हरि का मुक्तिधाम ब्रह्म लोक प्राप्त होता है इसमें जरा भी संदेह नहीं है तुलसी बाबा ने श्री रामचरितमानस में स्पष्ट शब्दों में लिख दिया है श्री सरस जी ने यह भी बताया कि अयोध्या नरेश राजा दशरथ के कुल गुरु गुरुवशिष्ट जी के 100 पुत्र थे जब एक संत के 100 पुत्र हो सकते हैं तो हम लोग हम दो हमारे दो की बात क्यों करते हैं अगर इसी तरह सभी लोग जनसंख्या पर नियंत्रित करते गए तो वह दिन दूर नहीं है कि हम लोगों को फिर से गुलामी झेलनी पड़ेगी उन्होंने यह भी दावा किया है कि सबको ईश्वर खिलाता है कोई किसी को देखकर नहीं आया है उसका भविष्य पहले ही तय हो जाता है हम लोग केवल मध्य ही बनते हैं आज कोई भी व्यक्ति अपने को खुशहाल नहीं महसूस करता है जो भी मिलता है वह यही कहता है आज हम टेंशन में है मैं पूछता हूं की टेंशन किस बात की ईश्वर जो करेगा वह अच्छा ही करता है यही मान करके ईश्वर का भजन करें और जीवन को सुख में बनाएं इस लोक में सुख भोग कर परलोक का भागीदार बने मानव जीवन बड़े ही भाग्य से मिलता है देवता भी इस शरीर को पाने के लिए हमेशा विचलित रहते हैं इसीलिए तुलसी बाबा ने लिखा है कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा सूर दुर्लभ सब ग्रंथनिगावा रामचरितमानस पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन किस लिए हुआ है इस पर कोई विचार नहीं करता है समय निकालकर गृहस्थ जीवन में जो भी हो सके भगवान की प्रार्थना जरूर करना चाहिए

हिंदू जनसंख्या नहीं बढ़ाएगा तो आने वाले समय में फिर गुलाम हो जाएगा

इसके अलावा गुरु की महिमा को भी विस्तार से बताया श्री राम कथा में दूसरे दिन प्रमुख रूप से डॉ शिवाकांत शुक्ल हरिश्चंद्र त्रिपाठी पत्रकार संघ अध्यक्ष राकेश पाठक विनोद त्रिपाठी कुंज बिहारी पांडे बृजेश शुक्ला जगदीश मौर्य प्रयाग नारायण बाजपेई सुरेश पांडे श्रीमती अंजनी मिश्रा मोहिनी दीदी उषा दीदी आशीष श्रीवास्तव झब्बू यज्ञ सैनी कौशलेंद्र नाथ शर्मा राजेंद्र नाथ शर्मा जितेंद्र शर्मा नरेंद्र नाथ शर्मा राजेश कुमार शुक्ला माता प्रसाद वर्मा मुकेश वर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे आए हुए संत विद्वानों का आयोजन डॉ बृजेश शुक्ल शास्त्री जी ने स्वागत कर आभार जताया श्री सर्वेश जी महाराज द्वारा अपने मुखारविंद से गए गए भजनों से पूरे पंडाल में लोक प्रशंसा करने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!